हरिद्वार, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नाबालिग लड़की व उसकी सहेली के साथ बलात्कार, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोपित डांस क्लास संचालक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 22 दिसम्बर को पुलिस को तहरीर देकर उसकी नाबालिग पुत्री व उसकी सहेली के साथ बलात्कार कर उनके साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित आशीष सिंह उर्फ आशु निवासी गोविंदपुरी एसएमजेएन कालेज वाली गली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपित को मंगलवार को गोविंदपुरी घाट से गिरफ्तार कर लिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला