CRIME

गोकशी के दो आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार, तीन फरार

जिला अस्पताल में भर्ती गोकशी के दो आरोपित आलम व  जिशान

मुरादाबाद, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कटघर थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ के दौरान गोकशी के दो आरोपितों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोलियां लगी हैं। मौके से तीन आरोपित फरार हो गए। आरोपितों के पास से दो तमंचा मय कारतूस और पिकअप वाहन बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक(अपराध) सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि थाना कटघर प्रभारी संजय कुमार को सूचना मिली कि गोकशी करने वाले कुछ लाेग इलाके में पिकअप वाहन लेकर घूम रहे हैं। इस पर थाना कटघर पुलिस और एसओजी प्रभारी अमित कुमार ने मछरिया स्थित सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़बाग की पुलिया के नजदीक चेकिंग शुरू कर दी। पिकअप में सवार कुछ लोग वहां आते हुए दिखाई दिए ताे पुलिस टीम ने उन्हें राेकने का प्रयास किया।आराेपित पुलिस से बचने के लिए भागने लगे ताे पुलिस ने उनका पीछा किया। पिकअप सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गयी। पुलिस ने वाहन काे चाराें तरफ से घेर लिया ताे चालक और बगल में बैठे युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसी बीच तीन आराेपित फरार हाे गये। घायलाें काे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।एसपी क्राइम ने बताया कि घायलाें की पहचान रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के गांव तोड़ीपुरा निवासी आलम और दूसरे की पहचान बिलारी थाना क्षेत्र के गांव थावला निवासी जिशान के रूप में हुई है। आरोपितों ने कुछ दिन पहले गोकशी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद उनके अवशेष पंडित नगला चौकी क्षेत्र में गांगन नदी में फेंके थे। पहले भी दोनों जेल जा चुके हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि मौके से फरार होने वाले उनके तीन साथी हसन, नसीम और बिलाल हैं, जिनकी तलाश में पुलिसकी टीमें लगी हुई है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top