Sports

पीकेएल मेलबर्न रेड में वापसी करेंगे प्रो कबड्डी के लेजेंड अनूप कुमार, अजय ठाकुर; टीमों की हुई घोषणा 

जोश कैनेडी के साथ तमिल थलाईवाज के स्टार रेडर सचिन तंवर

मेलबर्न, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बहुप्रतीक्षित पीकेएल मेलबर्न रेड के साथ प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) भारत के पारंपरिक खेल कबड्डी के रोमांच को ऑस्ट्रेलिया ले जाकर इतिहास रचने के लिए तैयार है। यह इवेंट पीकेएल-11 के मेगा फाइनल से एक दिन पहले शनिवार, 28 दिसंबर, 2024 को प्रतिष्ठित जॉन कैन एरिना में आयोजित किया जाएगा।

इस ऐतिहासिक इवेंट की शाम के माध्यम से फैंस को टॉप लेबल कबड्डी एक्शन देखने को मिलेगा, जिसमें चार दुर्जेय टीमें एक दूसरे का सामना करेंगी। पीकेएल ऑल स्टार मावेरिक्स, पीकेएल ऑल स्टार मास्टर्स और प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स ऐसी तीन टीमें होंगी, जिनमें पीकेएल के सर्वश्रेष्ठ भारतीय कबड्डी खिलाड़ी शामिल होंगे। साथ ही स्टार खिलाड़ियों से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम आसीज रेडर्स भी इस अनोखे इवेंट में वर्चस्व के लिए संघर्ष करेगी।

अजय ठाकुर, परदीप नरवाल, अनूप कुमार, राकेश कुमार, मनिंदर सिंह, सचिन तंवर और अन्य दिग्गज खिलाड़ियों के भाग लेने से फैंस खेल के रोमांच को सीमाओं से परे ले जाने वाले एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं।

इस अनूठे आयोजन से पहले पीकेएल के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, हम मेलबर्न में पीकेएल परफॉर्मेंस के लिए दुनिया के सबसे प्रमुख स्पोर्ट्स डेस्टीनेशन शहरों में से एक-विजिट विक्टोरिया-द्वारा आमंत्रित किए जाने से रोमांचित हैं। पीकेएल मेलबर्न रेड कबड्डी की बढ़ते ग्लोबल अपील को दर्शाता है, जो दिग्गजों के साथ-साथ मौजूदा सितारों को भी एक साथ लाता है। भारत में जारी पीकेएल सीजन 11 के अंतिम चरण में आने से, यह हमारी लीग की क्षमताओं को प्रदर्शित करने के साथ-साथ वास्तव में विश्व स्तरीय खेल के रूप में कबड्डी की ऊर्जा को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर है।

पीकेएल मेलबर्न रेड में हिस्सा ले रही टीमों की सूची नीचे:

पीकेएल ऑल स्टार मावेरिक्स

अजय ठाकुर (रेडर/कप्तान), दीपक हुड्डा (रेडर), आदेश (रेडर), राकेश (रेडर), परदीप नरवाल (रेडर), नितिन रावल (लेफ्ट कॉर्नर+ रेडर), आदित्य पंवार (लेफ्ट कॉर्नर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर), मयूर कदम (राइट कवर), प्रियांक चंदेल (लेफ्ट कवर), नितिन (लेफ्ट कॉर्नर), सचिन तंवर (रेडर)।

कोच: ई. भास्करन

पीकेएल ऑल स्टार मास्टर्स

राकेश कुमार (रेडर/कप्तान), अनूप कुमार (रेडर), सुकेश हेगड़े (रेडर), जय भगवान (रेडर), मनिंदर सिंह (रेडर), जीवा कुमार (लेफ्ट कवर), संदीप नरवाल (राइट कवर), विशाल भारद्वाज (लेफ्ट) कॉर्नर), सौरभ नांदल (राइट कॉर्नर), मोहित (राइट कवर), रण सिंह (राइट/लेफ्ट कॉर्नर), नितेश (लेफ्ट कॉर्नर)।

कोच: बी.सी. रमेश

प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स

अनूप कुमार (रेडर/कप्तान), राकेश कुमार (रेडर), सुकेश हेगड़े (रेडर), जय भगवान (रेडर), मनिंदर सिंह (रेडर), जीवा कुमार (लेफ्ट कॉर्नर), संदीप नरवाल (राइट कॉर्नर), विशाल भारद्वाज (लेफ्ट कवर), सौरभ नांदल (दाएं कोने), मोहित (दाएं कवर), नितेश (बाएं कोने)।

कोच: ई. भास्करन

आसीज रेडर्स

जोश कैनेडी (लेफ्ट इन/रेडर/कप्तान), मार्क मर्फी (कार्नर/ रेडर), डैन हैनबेरी (लेफ्ट कवर कॉर्नर), ब्रेट डेलेडियो (रेडर), बेन नुगेंट (मिडिल कवर/रेडर), बिली गॉवर्स (लेफ्ट कॉर्नर/रेडर), माइकल हिबर्ड (लेफ्ट कॉर्नर), ट्रेंट मैकेंजी (राइट इन), डायसन हेपेल ( रेडर/लेफ्ट कॉर्नर), लियाम शिएल्स (राइट कॉर्नर/रेडर)।

कोच: कैंपबेल ब्राउन

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top