Assam

मणिपुर में सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार बरामद 

मणिपुर में सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में बरामद भारी मात्रा में हथियारों की तस्वीर।

इंफाल, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम राइफल्स, भारतीय सेना, मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने मणिपुर के चुराचांदपुर, कांगपोकपी और बिष्णुपुर जिलों के पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में संयुक्त अभियान चलाकर 25 हथियार, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री बरामद की है।

बरामद सामग्री को मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने इस अभियान को सुरक्षा बलों के बीच बेहतरीन समन्वय और मणिपुर क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता का उदाहरण बताया।

यह कार्रवाई राज्य में अवैध हथियारों की तस्करी और हिंसक गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता दोहराई है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top