फिरोजाबाद, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार की देर रात एक कपड़ों के गोदाम और जूट की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। घटना थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला गंज की है। यहां सोमवार की देर रात राकेश बंसल के कपड़े के गोदाम और ईशानदत्त बंसल की जूट की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि इसे देख लोग हैरान रह गए। दुकानों के ऊपर रहने वाले लोग भी आग की लपटों में फंस गए। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने दुकान के ऊपर आग की लपटों में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। जिससे उन्होंने राहत की सांस ली। आग लगने के कारण लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।कपड़ों के गोदाम और उसके बगल की जूट की दुकान में भीषण आग लगने से 10 से 15 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।अग्निशमन अधिकारी दुर्गेश कुमार का कहना है कि आग की जानकारी मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर आयीं थीं और आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़