HEADLINES

मशहूर सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाया गया

सिंगर शान

मुंबई, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई में पिछले कुछ दिनों में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। इस बीच, मंगलवार सुबह बांद्रा पश्चिम के फॉर्च्यून एन्क्लेव में एक आवासीय इमारत की सातवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। इसी बिल्डिंग की ग्यारहवीं मंजिल पर बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर शान का घर है। अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि आग लगने के वक्त शान घर में थे या नहीं।

इस आग के बाद बिल्डिंग में मौजूद 80 साल की महिला को सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस महिला की हालत गंभीर है और अस्पताल ने जानकारी दी है कि वह आईसीयू में है।

रात 1.45 बजे अग्निशमन विभाग को फॉर्च्यून एन्क्लेव स्थित एक आवासीय इमारत में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने और वहां रहने वाले लोगों को बचाने के लिए 10 गाड़ियां भेजीं। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। पुलिस और फायर ब्रिगेड घटना की गहनता से जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top