HEADLINES

अटल टनल रोहतांग के समीप बर्फ़बारी में फंसे सभी पर्यटक वाहनों को सुरक्षित निकाला गया

बर्फ़बारी में फंसे पर्यटक वाहनों का रेस्क्यू

शिमला, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के हिल्स स्टेशनों में सोमवार को हुई भारी बर्फबारी ने पर्यटकों के लिए बड़ा संकट खड़ा कर दिया। मनाली के अटल टनल रोहतांग के समीप भारी बर्फबारी के कारण सैंकड़ों पर्यटक वाहन फंस गए थे। इन्हें निकलने के लिए मनाली प्रशासन और पुलिस की टीम ने कड़ी मेहनत की। रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चला और अंततः सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

मनाली से लाहौल-स्पीति जिला के केलांग जाने वाली सड़क बर्फबारी के कारण पूरी तरह से बंद हो गई थीं।

बर्फबारी का यह सिलसिला दोपहर बाद शुरू हुआ और इसके बाद स्थितियां लगातार खराब होती गई। सोलंगनाला से धुंधी के बीच बर्फबारी के कारण वाहनों की गति धीमी हो गई और कई पर्यटक वाहन अटल टनल। रोहतांग के पास पूरी तरह से फंस गए। इन वाहनों में पर्यटकों का एक बड़ा समूह था, जो अटल टनल के पास स्थित इलाकों से घूमकर मनाली लौट रहा था। इसी बीच बर्फबारी शुरू हो गई। इन वाहनों में स्थानीय और बाहर से आए पर्यटक दोनों ही थे। बर्फबारी के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई, जिससे वाहन आगे बढ़ने में असमर्थ हो गए थे।

सूचना मिलते ही मनाली प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें मनाली के डीएसपी, एसडीएम, पुलिस के जवान और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों ने बर्फबारी में अत्यधिक ठंड के बावजूद पूरी रात काम किया। उनकी प्राथमिकता यह थी कि सभी पर्यटकों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जाए। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि सभी पर्यटकों को अटल टनल के समीप से सुरक्षित निकाल लिया गया और उन्हें सोलंगनाला तक भेज दिया गया।

प्रशासन की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि अब सोलंगनाला तक ही वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी जा रही है। इसके आगे जाने की अनुमति फिलहाल नहीं दी जा रही है क्योंकि सड़कों की स्थिति अभी भी ठीक नहीं है। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे मौसम के हिसाब से अपनी यात्रा की योजना बनाएं और यदि सोलंगनाला तक यात्रा करनी हो तो केवल इमरजेंसी वाहनों को ही अनुमति दी जा रही है।

इस बीच मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में मंगलवार को भी मौसम खराब बना हुआ है। आसमान में घने बादल हैं और बर्फबारी के और भी संकेत मिल रहे हैं। इस मौसम को देखते हुए प्रशासन ने सभी यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। बर्फबारी और ठंड के चलते प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि केवल सुरक्षित और सुसज्जित वाहन ही यात्रा करें और किसी भी अनावश्यक जोखिम से बचें।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के उच्च पर्वतीय व मध्यवर्ती इलाकों में आज वर्षा-बर्फबारी का अनुमान है, जबकि मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा। 25 व 26 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने के आसार हैं। 27 से 29 तक पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से दोबारा वर्षा व बर्फबारी होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में वर्षा व बर्फ़बारी की ज्यादा सम्भावना 28 दिसम्बर को है। उन्होंने यह भी कहा कि 24 से 26 दिसम्बर तक मैदानी इलाकों में घने कोहरे व शीतलहर का अलर्ट रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top