भोपाल, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में आज (मंगलवार को) सत्र 2024-25 में अध्ययनरत कक्षा 2 से कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए जन शिक्षा केन्द्र और जिला स्तरीय शैक्षिक ओलंपियाड का आयोजन 24 दिसम्बर को किया जा रहा है। कक्षा 2 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए ओलंपियाड और वर्ड पॉवर चैम्पियनशिप होगी। माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए ओलंपियाड परीक्षा होगी।
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि ओलंपियाड का आयोजन का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता, प्रतिस्पर्धा की भावना, अभिव्यक्ति का विकास और विषयों के प्रति रूचि जागृत करना प्रमुख है।
उन्होंने बताया कि इस ओलंपियाड में कक्षा दूसरी से लेकर आठवीं तक की प्रारंभिक कक्षाओं के विद्यार्थी ओ.एम.आर. शीट पर प्रश्न हल करेंगे। यह व्यवस्था राज्य शिक्षा केन्द्र ने विगत वर्षों से प्रारंभ की है। इस व्यवस्था से बच्चों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बाल्यकाल से ही अनुभव प्राप्त होगा। कक्षा 2 और कक्षा 3 के लिये अंग्रेजी, हिन्दी एवं गणित, कक्षा 4 और 5 के लिये अंग्रेजी, हिन्दी, गणित एवं पर्यावरण अध्ययन और कक्षा 6, 7 और 8 के लिये हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान विषय होंगे।
ओलंपियाड में विद्यार्थियों का चयन
प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र से कक्षा 2 एवं कक्षा 3 के तीनों विषयों (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित) के 4-4 टॉपर विद्यार्थी तथा कक्षा 4 एवं कक्षा 5 से चारों विषयों (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित पर्यावरण) के टॉपर 4-4 विद्यार्थी अर्थात् प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र से कक्षा 2 से कक्षा 5 के कुल 28 विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे। वहीं कक्षा 6 से कक्षा8 के तहत जनशिक्षा केन्द्र स्तर से सर्वाधिक अंको के आधार पर प्रत्येक विषय से 6-6 विद्यार्थियों के रुप में एक जनशिक्षा केन्द्र से कुल 36 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा। प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी शासकीय शालाओं के प्राचार्यों को भेज दी गई है। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री हरजिंदर सिंह ने शैक्षिक ओलंपियाड आयोजन के लिये जिला कलेक्टर को पत्र भी लिखा गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर