भोपाल, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशक और फिल्मकार पद्म विभूषण से सम्मानित श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत श्याम बेनेगल की आत्मा की शांति और परिजन एवं प्रशंसकों को सहने की सामर्थ्य देने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि बेनेगल के निधन से भारतीय सिनेमा जगत की बड़ी क्षति हुई है। श्याम बेनेगल ने समानंतर सिनेमा के माध्यम से फिल्म जगत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनकी फिल्में गंभीर विषयों को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत करती थीं।
(Udaipur Kiran) तोमर