भोपाल, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशन में मध्यप्रदेश पुलिस अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। जिसके बाद धार, खरगोन और छतरपुर जिलों में पुलिस ने हाल ही में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार फैक्ट्रियों और तस्करों पर शिकंजा कसा है।
पुलिस ने इन जिलों में कार्रवाही कर विगत एक माह में 122 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इन आरोपियों से 24 देशी पिस्टल एवं 23 देशी कट्टे, 47 अवैध फायर आर्म्स, 02 मैग्जीन, 118 कारतूस जप्त किए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि खरगौन पुलिस टीम ने विगत एक माह में 24 पिस्टल, 7 देशी कट्टे, 6 अवैध फायर आर्म्स तथा दो कारतूस सहित 12 आरोपियों को पकड़ा है।
इसी तरह धार पुलिस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश देकर 16 देशी 12 बोर के कट्टे, 06 अधबनी पिस्टल, 02 मैग्जीन, दो जिन्दा कारतूस और हथियार निर्माण के भारी मात्रा में उपकरण जप्त किये हैं तथा चार सिकलीगर को गिरफ्तार किया है।
जबकि छतरपुर पुलिस ने विगत एक माह में कार्रवाही कर 41 आग्नेय शस्त्र तथा 116 कारतूस के साथ 106 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सिर्फ हथियार बरामदगी तक सीमित न रहते हुए आदतन अपराधियों के विरुद्ध और रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) जैसी सख्त धाराओं में कार्रवाही की है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा