– डेढ़ सैंकड़ा से अधिक बोरी चावल पकड़ा गया
मुरैना, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बानमौर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक चावल की फैक्ट्री में सरकारी चावल मिला है। उक्त फैक्ट्री में सरकारी चावल होने की सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंची और वहां से डेढ़ सौ से अधिक चावल के कट्टे जप्त किए गए। फिलहाल यह चावल कहां से आया था इससे पर्दा नहीं उठ सका है।
सोमवार की प्रात: 10 बजे बानमौर तहसीलदार डॉक्टर महेश सिंह कुशवाह तथा मंडी सचिव विजेंद्र सिंह परमार द्वारा पिछले 10 वर्षों से औद्योगिक क्षेत्र में संचालित सांई बाबा ऑइल्स चावल फैक्ट्री में छापामार कार्यवाही की। यहां पर गरीबों को वितरित किए जाने वाले पीडीएस चावल की 150 बोरी लोडिंग गाड़ी तथा फैक्ट्री में रखी हुईं मिलीं। तहसीलदार डॉक्टर महेश सिंह कुशवाह ने बताया कि उक्त फेक्ट्री में गरीबों को वितरण किए जाने वाला पीडीएस चावल पिछले कई वर्षों से खपाने की सूचना मिल रही थी। जिसे सोमवार की प्रात: मंडी सचिव विजेंद्र सिंह परमार की सूचना पर पटवारी सुनील शर्मा तथा थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री में एमपी 07 जीए 6616 लोडिंग वाहन में 60 से अधिक बोरी चावल की लदी हुई मिलीं तथा फैक्ट्री में 100 से अधिक बोरी रखी र्हुइं थीं। इन सभी बोरियों को जप्त करते हुए फूड विभाग को सूचना दी गई है। तहसीलदार श्री कुशवाह ने बताया कि जब वह फैक्ट्री के अंदर कार्रवाई करने को पहुंचे तो फैक्ट्री गेट पर चौकीदार तथा कर्मचारियों ने रोक लिया था। तब पुलिस को सूचना करने पर उक्त कार्रवाई की जा सकी। उधर लोडिंग वाहन के ड्राइवर ने बताया कि वह यह चावल गोहद से बानमौर स्थित उक्त फैक्ट्री में कई दिनों से लाने का काम कर रहा है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा