Madhya Pradesh

ग्वालियर: नीलगाय से टकराई मोटर साइकिल, युवक की मौत

ग्वालियर, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । डयूटी करने घर से निकले सफाईकर्मी का रास्ते में मौत से सामना हो गया। हाइवे पर जा रहे सफाईकर्मी की मोटर साइकिल अवारा पशु से टकराने पर वह गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजन घायल को लेकर चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मुरार थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा कॉलोनी गुलाबपुरी निवासी मनोज पुत्र ओमप्रकाश सविता मिलिट्री चिकित्सालय में सफाईकर्मी था। हर रोज की तरह सुबह के समय मनोज डयूटी जाने के लिए घर से निकला था। सुबह साढ़े छह बजे के करीब मोटर साईकिल से फक्कड़ बाबा मंदिर बड़ागांव के पास पहुंचा ही था, तभी वह किसी आवारा पशु से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि मनोज के सिर में गंभीर चोट लग गई और वह मौके पर ही बेसुध हो गया। सड़क दुर्घटना का पता चलने पर पास ही रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर आ गए और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। मनोज के घायल होने का पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और निजी चिकित्साल ले गए जहां उसे चिकित्सकों ने देखकर मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मनोज नीलगाय से टकराया था। तेज गति से नीलगाय एक तरफ से भागती हुई सड़क पार कर रही थी तभी सामने मनोज आ गया और उसकी टक्कर लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने शव विच्छेदन गृह भेज फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top