Jharkhand

एसडीओ ने किया ईंट भट्ठे का निरीक्षण, दस्तावेजों के साथ हाजिर होने का दिया निर्देश

जांच करते एसडीओ
जांच करते एसडीओ

रामगढ़, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर जिले में कोयले के अवैध खनन और परिवहन को लेकर एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने ईंट भट्ठे का औचक निरीक्षण किया।

सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने अंचल अधिकारी सुदीप एक्का के साथ रामगढ़ अंतर्गत कैथा क्षेत्र के अलग-अलग कुल पांच स्थलों पर संचालित ईट भट्टो का औचक निरीक्षण किया।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के जरिये स्थल का भौतिक निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में ईट भट्टा संचालक स्थल से अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद सभी संचालकों को दस्तावेजों के साथ मंगलवार को पूर्वाहन 11:00 बजे अनुमंडल कार्यालय, रामगढ़ में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top