गोरखपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चरगांवा के जनता इंटर कॉलेज में सोमवार को लगे बाल स्वास्थ्य मेले में बच्चों को मनोरंजक कार्यक्रमों के बीच सेहत का वरदान मिला । मेले का शुभारंभ सदर सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन शुक्ल ने किया । उन्होंने मेले में आए बच्चों के साथ स्वास्थ्य संवाद किया और उन्हें सेहतमंद बने रहने की टिप्स दी । राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के ब्रांड अम्बेस्डर के तौर पर उन्होंने टीबी उपचाराधीन पांच बच्चों का मनोबल बढ़ाया और इन सभी बच्चों को स्वयंसेवी संस्था सेफ सोसाइटी की तरफ से पोषण पोटली दी। संस्था ने इन बच्चों को इसी वर्ष अक्टूबर माह में गोद लिया है ।
सदर सांसद ने इस मौके पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष दो हजार पच्चीस में ही भारत को टीबी से मुक्त करवाने का संकल्प लिया है । इस मुहिम में निक्षय मित्रों की अहम भूमिका है। निक्षय मित्र टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण सामग्री के साथ साथ यथासंभव हर प्रकार की मदद करते हैं। इससे मरीजों के ठीक होने में की राह और आसान हो जाती है । साथ ही समाज से मरीजों के प्रति भेदभाव समाप्त होता है। इस दिशा में संस्था द्वारा निक्षय मित्र बनने का प्रयास सराहनीय है।
सांसद ने बच्चों से कहा कि उन्हें पढ़ाई लिखाई के साथ साथ स्वच्छता और व्यायाम का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि नियमित व्यायाम के जरिये उनके जैसा ही फिट रह सकते हैं।
उन्होंने मेले में लगे स्टॉल्स का निरीक्षण किया और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखे। श्री शुक्ल ने खुद भी बच्चों के लिए प्रस्तुतियां दीं और उनके बीच जाकर संवाद किया। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्प दंत जैन, राष्ट्रीय महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्र, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ गणेश यादव, एसपी ट्रैफिक संजय कुमार और अन्तर्राष्ट्रीय गायक मनोज मिहिर ने भी बच्चों को संबोधित किया और उनका मनोबल बढ़ाया।
इस मौके पर सेफ सोसाइटी संस्था के निदेशक विश्व वैभव शर्मा ने कहा कि संस्था के स्थापना दिवस पर टीबी उपचाराधीन बच्चों को गोद लिया गया था। स्वस्थ बचपन के संकल्प के साथ कार्य कर रही संस्था ने देसाई फाउंडेशन के सहयोग से इस मेले का आयोजन करवाया ताकि बच्चों को स्वास्थ्य लाभ और सेहतमंद रहने का ज्ञान मिल सके । बच्चों को टीबी बीमारी के बारे में जागरूक करने और इसके प्रति भेदभाव की भावना को समाप्त करने के लिए ही गोद लिये गये बच्चों को सभी के बीच पोषण पोटली दिलवाई गई।
इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ कार्यकारी शैलेंद्र चतुर्वेदी, सोनिका खरवार, बृजेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक मनीष तिवारी, जिला मलेरिया विभाग के प्रतिनिधियों समेत संस्था के कई पदाधिकारी और देसाई फाउंडेशन के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
स्वास्थ्य जांच के साथ जनजागरूकता
बाल स्वास्थ्य मेले में बच्चों को नेत्र जांच, दंत जांच, रक्त जांच और अन्य मौसमी बीमारियों के जांच की सुविधा दी गई । साथ ही उन्हें टीबी बीमारी के बारे में भी जागरूक किया गया। इस मौके पर मिशन शक्ति, दस अट्ठानबे, दस नब्बे, सेफ अंत्योदय, सेफ सोसाइटी और चरगांवा पीएचसी का स्टॉल लगाया गया। पीएचसी के स्टॉल के माध्यम से भी दवाइयां वितरित की गईं। स्टॉल पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय कुशवाहा, चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश वैश्य और स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी मनोज कुमार समेत उनकी टीम ने बच्चों के बीच स्वास्थ्य सेवाएं दीं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय