जयपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रालसा द्वारा जारी एक्शन प्लान के तहत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय की सचिव पल्लवी शर्मा ने सोमवार को जयपुर के विभिन्न स्थायी और अस्थायी आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय के निर्देशन में की गई।
पल्लवी शर्मा ने दूध मंडी स्थित स्थायी ट्रांसजेंडर आश्रय स्थल, शास्त्री नगर के स्थायी आश्रय स्थल, अस्थायी रैन बसेरा विधाधर नगर सेक्टर-6 और खासा कोठी पुलिया पर स्थित अस्थायी रैन बसेरे का दौरा किया। उन्होंने हसनपुरा पुलिया के नीचे, 200 फीट बाईपास दिल्ली-अजमेर रोड, पुराना पंचायत भवन भांकरोटा और गोविंददेव जी मंदिर के पास स्थित स्थायी आश्रय गृहों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थलों में दी जा रही सुविधाओं, रहने की व्यवस्था, और भोजन की गुणवत्ता की समीक्षा की गई। साथ ही, रजिस्टरों में दर्ज विवरण की जांच कर व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया गया।
सचिव पल्लवी शर्मा ने आश्रय स्थलों में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज के आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने आश्रय स्थलों में रहने वाले लोगों के लिए समुचित सुविधाएं और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
(Udaipur Kiran) / रोहित