Assam

विद्या भारती प्रचार विभाग की टोली बैठक गुवाहाटी में सम्पन्न

– जनवरी में सरुसजाई स्टेडियम में होने वाले समुत्कर्ष महाशिविर पर चर्चा की गई

गुवाहाटी, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र की प्रचार विभाग की आज गुवाहाटी के जू रोड स्थित प्रकाशन भारती सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी ने की। जहां, उत्तर असम प्रांत के संगठन मंत्री नीरव घेलानी, पूर्वोत्तर क्षेत्रीय कार्यालय सचिव लालजी सोनारी, पूर्वोत्तर क्षेत्र प्रचार प्रमुख विकास शर्मा, शिशु शिक्षा समिति उत्तर असम प्रांत प्रचार प्रमुख मुकुटेश्वर गोस्वामी, प्रचार टोली के सदस्य संजीव डेका, पूर्व छात्र पत्रकार इंद्रजीत दास और अन्य उपस्थित थे। बैठक में आगामी 29, 30 एवं 31 जनवरी 2025 को सरुसजाई स्टेडियम में 5,000 घोष वादकों की भागीदारी से आयोजित होने वाले विशाल समुत्कर्ष महाशिविर के लिए प्रचार विभाग की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गयी।

उल्लेखनीय है कि शिशु शिक्षा समिति असम विद्या भारती के आदर्शों का अनुसरण करते हुए समाज के सहयोग से गत 1979 वर्ष से असम के प्रत्येक जिले में 500 से अधिक मातृभाषा माध्यम विद्यालयों की स्थापना कर भारतीय ज्ञान आधारित शिक्षा प्रदान के जरिए देश की सेवा कर रही है।

बैठक में आगामी वर्ष के अभियान की रूपरेखा तैयार की गई। पंचपदी शिक्षा, शिशु वाटिका, घोष और शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top