–व्यापारी के खिलाफ पालिका प्रशासन ने शुरु की कार्यवाही
हमीरपुर, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सोमवार को 22 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त कर पालिका प्रशासन ने अघोषित व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही शुरू की है। पालिका प्रशासन अभी तक किलो दो किलो पॉलीथिन जब्त कर भारी भरकम जुर्माना वसूलती रही है। अब जबकि भारी भरकम करीब 22 कुंतल पॉलीथिन जब्त की गयी है तो अब कितना जुर्माना ठोका जाएगा। यह सवाल लोगों की चर्चा का विषय बन गया है।
जानकारी के अनुसार कानपुर की ओर से मौदहा कस्बे को आयी पिकप यूपी 91टी 3644 में सेल टैक्स चोरी का माल होने की सूचना पर सेल टैक्स विभाग ने बड़े चौराहे में नाकेबन्दी कर उसे धर दबोचा। किन्तु पड़ताल मे उन्हे ज्ञात हुआ कि वाहन में प्रतिबन्धित पालीथिन लदी है। जिसके चलते उन्होंने उक्त वाहन नगर पालिका की टीम को सौंप दिया। इसके बाद पालिका टीम के उमाशंकर, तोताराम, सुशील आदि ने मयमाल वाहन के तौल करायी। जो करीब 42 कुन्तल बतायी गयी। हालाकि लगभग 20 कुन्तल का वाहन का वजन मान लिया जाये तो पालिका टीम द्वारा पकड़ी गयी कुल प्रतिबन्धित पालीथिन 22 कुन्तल आंकी गयी है। उक्त मामले में पालिका की अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर द्वारा बताया गया कि भारी मात्रा में पॉलिथीन पकड़ी गई है, जिसकी तौल कराने के बाद नियमानुसार जुर्माना लगाने के साथ ही अन्य विधिक कार्यवाही की जायेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा