Chhattisgarh

कोरबा : प्लेसमेंट कर्मचारि‍यों व दैन‍िक वेतनभोगी कर्मियों को मिलेगा समय पर वेतन : न‍िगम आयुक्‍त

नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे

कोरबा, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर पालिक निगम कोरबा में कार्यरत स्वच्छता दीदियों, प्लेसमेंट के कर्मचारियों व दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को अब नियमित अधिकारी कर्मचारियां से पहले ही माह के वेतन का भुगतान प्राप्त होगा। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने इन कर्मचारियों के प्रति अपनी मानवीय संवेदना दिखाते हुए अधिकारियों को तदाशय के निर्देश दिए हैं। आयुक्त श्री पाण्डेय के इस कदम से प्लेसमेंट कर्मचारियां, स्वच्छता दीदियों, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।

यहॉं उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा में लगभग 812 प्लेटसमेंट कर्मचारी कार्यरत, वहीं 700 स्वच्छता दीदियॉं व 48 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अपनी सेवाएं निगम के विभिन्न विभागों में दे रहे हैं, अल्प वेतन पाने वाले इन कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान हों, ताकि उन्हें घर चलाने के लिए आर्थिक परेशानी से न जूझना पडे़, इस दिशा में अपनी मानवीय संवेदना दिखाते हुए आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के सभी प्रभारी अधिकारियों को आज निर्देश दिए हैं कि वे प्लेसमेंट कर्मचारियों, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों, स्वच्छता दीदियों आदि के वेतन भुगतान की कार्यवाही समय पर करें ताकि निर्धारित समय पर माह का वेतन भुगतान उन्हें सुनिश्चित किया जा सके। उन्होने कहा कि निगम के अधिकारी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान इन कर्मचारियों के वेतन भुगतान के पश्चात ही किया जाए।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top