Uttrakhand

प्रेम नगर आश्रम ने छात्र-छात्राओं को वितरित किए 300 कंबल

छात्र-छात्राओं को कंबल वितरण

हरिद्वार, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद के प्रभारी मंत्री व आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की प्रेरणा से श्री प्रेमनगर आश्रम ने हरिद्वार ग्रामीण स्थित रानी माजरा राजकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं नेता जी सुभाषचन्द्र बोस राजकीय आवासीय विद्यालय के 300 बालक-बालिकाओं को कम्बल वितरित किए।

राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के सुपुत्र विभु महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की शुरुआत आध्यात्मिक गुरु विभु महाराज ने दीप प्रज्वलन कर की। छात्रों को कम्बल वितरण के बाद विभु महाराज ने कहा कि आप सब प्रदेश एवं राष्ट्र के भविष्य हैं। आपको अपने व माता पिता के साथ अपने सपनों को साकार करना है। इसके लिए आपको एकाग्र चित्त होकर पठन पाठन पर ध्यान देना है ताकि आप अपनी योग्यता से प्रदेश व देश के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि सतपाल महाराज समय-समय पर स्वयं और स्वयं की संस्था के जरिए समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका में रहते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालय में रह रहे छात्र छात्राओं को शीत ऋतु में इसकी अत्यधिक आवश्यकता थी।

इस अवसर पर आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार, लंदन से आए कविराज, चांदनी हेमेंद्र सिंह, नरेश कुमार, शंकर लाल, कुलदीप रावत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी डा.जितेन्द्र सिंह अध्यक्ष मंगलम् सेवा ट्रस्ट हरिद्वार ने किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top