जयपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिकल शो, इलेक्रामा 2025 के लिए आयोजित 19 शहरों की रोड शो श्रृंखला का भव्य समापन जयपुर में हुआ। इस कार्यक्रम में विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के दिग्गजों, नीति निर्माताओं और अन्य हितधारकों ने भाग लिया। इस दौरान इलेक्रामा 2025 के विजन को प्रस्तुत किया गया, जो 22-26 फरवरी 2025 को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होगा।
भारतीय विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग संघ (आईईईएमए) इलेक्रामा 2025 को विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है। आगामी संस्करण में 1,100 से अधिक प्रदर्शकों और 4 लाख से ज्यादा व्यावसायिक मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा, 15,000 से अधिक बी2बी बैठकें आयोजित होंगी, जिसमें 80 देशों के प्रतिनिधित्व के साथ 600 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदार और 10 से अधिक देशों के मंडप शामिल होंगे।
राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सतत विकास और परिवर्तन का केंद्र बन चुका है। प्रदेश का ऊर्जा क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इलेक्रामा जैसे मंच इस लक्ष्य को हासिल करने में मददगार हैं और राजस्थान को इन प्रयासों का हिस्सा बनने पर गर्व है।”
आईईईएमए के अध्यक्ष सुनील सिंघवी ने कहा, “पिछले छह महीनों में इलेक्रामा 2025 की रोड शो श्रृंखला ने उद्योग, नीति निर्माताओं और इनोवेटर्स को एक साथ लाकर भारत को वैश्विक विद्युत प्रौद्योगिकियों के केंद्र के रूप में बढ़ावा दिया है। स्थिरता, ऊर्जा परिवर्तन और डिजिटलीकरण को मुख्य विषयों के रूप में रखते हुए, इन रोड शोज ने उद्योग जगत से भारी उत्साह और भागीदारी हासिल की है।”
इलेक्रामा 2025 के अध्यक्ष-निर्वाचित और चेयरमैन विक्रम गंडोत्रा ने रोड शो की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “जयपुर में आयोजित इस कार्यक्रम ने ग्रेटर नोएडा में मुख्य आयोजन के लिए उत्साहजनक माहौल तैयार किया है। यह इलेक्रामा 2025 के जरिए अत्याधुनिक तकनीकों, वैश्विक सहयोग और परिवर्तनकारी विचारों को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।”
(Udaipur Kiran)