RAJASTHAN

कार पर पलटा ओवरलोड ट्रक, तीन की मौत

कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।

दौसा, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार पर ओवरलोड ट्रक पलट गया। कार के पीछे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। इससे

कार में पीछे की सीट पर बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर और आगे की सीट पर बैठा एक अन्य व्यक्ति बाहर निकल गए। दोनों की कोई जानकारी नहीं मिली है।

एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर मानपुर डीएसपी दीपक मीणा और बालाजी थाना इंचार्ज गौरव प्रधान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक के नीचे फंसी कार से घायलों को निकालकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन तीन लोगों की मौत हो गई।

मानपुर डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर नंबर की कार में पांच लोग सवार थे। सभी लोग मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे। बालाजी मोड़ से भरतपुर की तरफ टर्न लेते ही कुछ देर बाद पीछे से आया ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे कार का पिछला हिस्सा दब गया, जबकि आगे से पूरी तरह सेफ था।

हादसे में कार की पिछली सीट पर बैठे तीन लोगों की दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर और आगे की सीट पर एक अन्य व्यक्ति बाहर निकल गए। मृतकों के शवों को सिकराय सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है।

ओवरलोड ट्रक जयपुर से भरतपुर की ओर जा रहा था, जिसमें बीकाजी कंपनी के कार्टन भरे हुए थे। इस दौरान ड्राइवर ट्रक को लहराते हुए चला रहा था। इसके कारण हाईवे पर दूसरी गाड़ियों के ड्राइवरों में दहशत फैल गई। बालाजी मोड़ से भरतपुर के लिए मुड़ी एक कार पर ट्रक पलट गया। कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। हादसे के बाद हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाकर ट्रैफिक चालू करवाया।

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top