जयपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में साल की अंतिम लोक अदालत आयोजित की गई। लोक अदालत में राजीनामें से 7.28 लाख लंबित मामलों सहित कुल 40.62 हजार प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसके साथ ही 11.75 अरब रुपये से अधिक के अवार्ड भी पारित किए गए।
जयपुर पीठ में लोक अदालत का शुभारंभ हाईकोर्ट के जस्टिस व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस पंकज भंडारी ने किया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत हर नागरिक के लिए न्याय प्राप्त करने का सुगम व सुलभ साधन है। लोक अदालत एक ऐसी जगह है जहां विवाद के समाधान की प्रक्रिया में पक्षकार खुद ही भाग लेता है और विवाद का समाधान ही खुद तय करते हैं। हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में लोक अदालत के जरिए 655 केसों का राजीनामे के जरिए निस्तारण किया गया। सांगानेर मुख्यालय पर भी लोक अदालत में पांच से दस साल पुराने मामलों व अन्य केसों सहित 726 मामलों का निस्तारण राजीनामे के जरिए हुआ। इनमें पक्षकारों को 2.83 करोड रुपये के अवार्ड जारी किए गए।
—————
(Udaipur Kiran)