-सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में एक हजार करोड़ के बजट से मिलेगा रोजजार-सूक्ष्म लघु एवं उद्यम, खादी, ग्रामोद्योग मंत्री ने अफसरों के साथ बैठक कर की समीक्षाहमीरपुर, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सोमवार को शाम मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्र उद्योग विभाग उत्तर प्रदेश राकेश सचान ने मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं के बारे में समीक्षा बैठक कर संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में मंत्री ने विभाग में संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा एक जिला एक उत्पाद, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ,प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना ,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, टूलकिट वितरण योजना आदि की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र ,गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों तक योजनाओं को तेजी से पहुंचाया जाए। विभागीय योजनाओं में किसी भी दशा में शिथिलता न बरती जाए। मंत्री ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान उत्तर प्रदेश में कुल 40 लाख करोड़ से भी अधिक के एमओयू हस्ताक्षरित हुए हैं। बताया कि 40 लाख करोड़ का एमओयू उत्तर प्रदेश में आने से यूपी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, इससे रोजगार भी बढ़ेगा।
कहा कि जनपद में इंफ्रास्ट्रक्चर सड़क एक्सप्रेसवे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर एयरपोर्ट आदि का तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने बताया बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन से बुंदेलखंड के विकास को नई गति मिलेगी तथा यहां पर बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री स्थापित होने से यहां पर बड़ी मात्रा में रोजगार सृजित होगा तथा क्षेत्र का विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने बताया कि जनपद हमीरपुर में 5600 करोड़ रुपए का एमओयू हस्ताक्षरित हुआ है जिसमें से 3000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव ग्राउंड पर उतारा गया है।
कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रारंभ किया जा रहा इसके लिए 1000 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत एक लाख युवाओं को आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है इसके अंतर्गत 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि अब ओडीओपी योजना के तहत जनपद में दो से तीन उत्पादों का चयन करने पर विचार विमर्श प्रदेश स्तर पर हो रहा है। इसके लिए हमीरपुर जिले से आयरन फैब्रिकेशन का प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। इस मौके पर जिलाधिकारी घनश्याम मीना, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, जीएमडीआईसी रवि वर्मा तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा