CRIME

पुलिस ने बाइक चोरों को भेजा जेल 

बाइक चोर

जालौन, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अपराध पर अंकुश लगाने के लिए उरई कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान पुलिस ने 2 बाइक चोरों को हिरासत में लेकर उन्हें जेल भेज दिया है।

बता दें कि पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के इकलासपुरा रोड का है जहां पर कांस्टेबल राहुल व रामलखन चेकिंग कर रहे थे। देर रात करीब 2 बजे के लगभग एक बाइक पर सवार दो युवक वहां से निकले तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका लेकिन वह भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम कन्हैया पुत्र मूलचरन निवासी ग्राम टीहर थाना रामपुरा व गोपाल पुत्र दयाशंकर पांडेय निवासी हरकौती थाना जालौन बताया। उन्होंने कहा कि वह मैरिज हाल से शादी समारोह के दौरान बाइकें चोरी करते हैं। इसके बाद पुलिस ने जब कड़ाई से पूछा तो उन्होंने मेडिकल कालेज के पीछे झाड़ियों से तीन बाइकें और बरामद कराई। पुलिस ने चारों बाइकें बरामद कर दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने कहा कि चोरों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं था। सोमवार को उनके विरुद्ध जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top