Uttar Pradesh

प्राचीन शिव मंदिर का महापौर ने खुलवाया ताला, बोली अब रोज होगा पूजन पाठ

पुलिस बल के साथ महापौर

कानपुर 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महापौर प्रमिला पांडेय भारी पुलिस बल के साथ सोमवार को एक बार फिर मुस्लिम बहुल क्षेत्र पहुंची। अबकी बार कर्नलगंज के लोधेश्वर इलाके में पहुंचकर महापौर ने तीन दशकों से बंद पड़े प्राचीन शिव मंदिर को अपने हाथों से ताला तोड़कर खुलवाया। बताया जा रहा है कि यह मंदिर करीब सवा सौ साल पुराना है। महापौर ने सख्त लहजे में कहा कि यहां पर रोजाना पूजन पाठ होगा और अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंदिर के अंदर काफी मूर्तियां टूटी हुई पायी गयीं जबकि शिवलिंग अपनी जगह से गायब था। इससे पहले शनिवार को भी महापौर ने मुस्लिम इलाके बेकनगंज में बंद पड़े पांच मंदिरों को कब्जा मुक्त करवाया था।

महापौर प्रमिला पांडेय सोमवार को दोपहर भारी पुलिस बल और नगर निगम कर्मियों के साथ मुस्लिम इलाके कर्नलगंज पहुंची, जहां पर उन्होंने 32 साल से बंद पड़े शिव मंदिर के गेट पर लगे ताले को अपने हाथों से तोड़कर मंदिर का गेट खोला। मंदिर के अंदर की स्थिति को देखकर महापौर ने कहा कि यहां साफ दिखरहा है कि अराजकतत्वों द्वारा मंदिर की मूर्तियों को काफी नुकसान पहुंचाया गया है। इस मंदिर में जहां शिवलिंग गायब था तो वहीं बाकी मूर्तियों को भी तोड़ा गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक 32 साल पहले 1992 में हुए दंगे के बाद इस मंदिर में भी तोड़फोड़ हुई थी, तभी से इस मंदिर को बंद कर दिया गया था। महापौर ने कहा कि शनिवार को बेकनगंज इलाके में मिले पांच मंदिरों और आज मिले इस शिव मंदिर के बाद इन सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाकर नियमित रुप से सुबह शाम इन मंदिरों में पूजा अर्चना की जाएगी। महापौर ने यह भी कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और महानगर क्षेत्र में जहां भी मंदिरों पर अतिक्रमण किया गया है उन सभी को मुक्त कराया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top