Uttar Pradesh

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला के नेतृत्व एमएलसी व विधायक से मिला प्रतिनिधिमंडल

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला के नेतृत्व एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त से मिलता प्रतिनिधिमंडल

मुरादाबाद, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सोमवार को आंदोलन के द्वितीय चरण में एक प्रतिनिधि मंडल विधान परिषद सदस्य जयपाल सिंह व्यस्त एवं कुंदरकी विधायक रामबीर सिंह ठाकुर से मिला और 24 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला के नेतृत्व में सोमवार को फार्मेसी संवर्ग का एक प्रतिनिधि मंडल एमएलसी व कुंदरकी विधायक के आवास पर पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने इस दौरान कहा कि लंबे समय से फार्मेसी संवर्ग की वेतन विसंगति, पदनाम परिवर्तन, पदों के मानकों में संशोधन, नुस्खा लिखने का अधिकार दिए जाने सहित अन्य मांगों के निराकरण करने हेतु मुख्यमंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री एवं शासन व महानिदेशालय के अधिकारियों से अनुरोध कर रहा है परंतु फार्मेसी संवर्ग की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है।

जिला मंत्री डॉ हेमंत चौधरी ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से अपील की कि फार्मेसिस्ट समाज आंदोलन करके जनता को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहता है परंतु अधिकारियों की उदासीनता के चलते फार्मासिस्ट संवर्ग की जायज मांगों का निराकरण नहीं हो पा रहा है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top