फतेहपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में सोमवार को दस करोड़ रुपए के धान खरीद घोटाले में आरोपित एक व्यापारी व उसके पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेजा है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी भी दो आरोपित फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
बताते चले की बिंदकी कस्बे के निकट कुंवरपुर रोड में महादेव गार्डन के सामने स्थित गरिमा ट्रेडर्स में पिछले दिनों लगभग 10 करोड़ रुपए का धान खरीद घोटाला उजागर होने पर खरीददार व्यापारी मौके से भाग निकले थे। इस मामले में पीड़ितों ने गरिमा ट्रेडर्स के रमेश चंद्र पटेल उर्फ छोटे, साझेदारी उमेश गुप्ता मुनीम, रवि त्रिपाठी व प्रतिष्ठान के भूमि स्वामी दिनेश गांधी के खिलाफ गमन का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस एक आरोपी रमेश चंद पटेल उर्फ छोटे को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय भेज चुकी है। जबकि दूसरे आरोपी दिनेश गांधी तथा गमन के मामले में संलिप्तता पाए जाने पर दिनेश गांधी के पुत्र प्रांजल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय भेज दिया है। जबकि अभी दो आरोपी उमेश गुप्ता तथा रवि त्रिपाठी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था जिनमें एक को पहले गिरफ्तार कर लिया था। आज दिनेश गांधी व उनके पुत्र प्रांजल को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों को न्यायालय भेज दिया गया है। जल्द ही फरार उमेश गुप्ता व रवि त्रिपाठी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार