HEADLINES

बांग्लादेश ने भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण का औपचारिक अनुरोध किया

Bangladesh Ex PM Sheikh Haseen on Hindu Leader arrest

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

बांग्लादेश ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है। बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के बाद अपदस्थ शेख हसीना ने भारत में शरण ली थी।

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि हमें प्रत्यर्पण अनुरोध के संबंध में आज बांग्लादेश उच्चायोग से एक ‘नोट वर्बल’ प्राप्त हुआ है।

इससे पहले बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत से वापसी के लिए विदेश मंत्रालय को एक पत्र भेजा गया है।

शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर बांग्लादेश की इस पहल से शेख हसीना के साथ ही भारत के लिए भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच प्रत्यर्पण को लेकर एक स्पष्ट समझौता है। भारत के पूर्वोत्तर राज्यों से आतंकवादियों एवं अलगाववादियों द्वारा बांग्लादेश में शरण लिए जाने के मद्देनजर यह भारत के लिए काफी फायदेमंद समझौता रहा है। इसी प्रकार बांग्लादेश से वारदात कर भारत में घुसपैठ करने वालों के लिए भी वहां की एक अदालत का वारंट काफी होता है। हांलाकि राजनीतिक तौर पर शरण लेने वालों के मामले में भारत प्रत्यर्पण से इंकार कर सकता है। लेकिन शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में हत्या, अपहरण और राष्ट्रद्रोह सहित हिंसा और हिंसक मामलों के 200 से अधिक मामले दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top