HEADLINES

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

ओडिशा के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें आगामी ‘प्रवेश भारती दिवस’ और ‘उत्कर्ष ओडिशा’ कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट किया, “ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।”

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “आज मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। ओडिशा के विकास में पूरा सहयोग देने के लिए ओडिशा की जनता की ओर से धन्यवाद दिया।”

वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया, “मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें आगामी ‘प्रवेश भारती दिवस’ और ‘उत्कर्ष ओडिशा’ कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। प्रवासी भारतीयों के साथ-साथ आम जनता और प्रधानमंत्री की उपस्थिति में यह आयोजन और भी भव्य होगा।”

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top