नई दिल्ली, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को बजट पर विचार जानने के लिए प्रमुख अर्थशास्त्रियों और क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान वह आगामी केंद्रीय बजट के लिए उनके विचार एवं सुझाव जानेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को दी जानकारी में बताया कि प्रधानमंत्री प्रमुख अर्थशास्त्रियों और क्षेत्र के विशेषज्ञों से इस मुलाकात के दौरान आगामी बजट के लिए उनके विचार और सुझाव लेंगे। जानकारी के मुताबिक अर्थशास्त्रियों और क्षेत्र के विशेषज्ञों के अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और अन्य सदस्य भी इस बैठक में शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2025 को लोकसभा में अगामी वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर