वाराणसी, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सेवाज्ञ संस्थानम् काशी महानगर की ओर से महामना महोत्सव 25 दिसंबर से चार जनवरी के बीच महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन में आयोजित होगा। महोत्सव में 50 से अधिक विद्यालयों के 3500 विद्यार्थी 07 प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में भाषण, निबंध लेखन, चित्रकला, गीतपाठ, दौड़, विज्ञान प्रदर्शनी और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सृजनात्मकता, ज्ञान और सांस्कृतिक जागरूकता को प्रोत्साहित करना है।
सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरेंद्र राय (सदस्य, शिक्षा आयोग उत्तर प्रदेश) और संस्थानम के महानगर संयोजक शिवम् पाण्डेय ने यह जानकारी दी। डॉ. हरेन्द्र राय ने बताया कि महामना मदन मोहन मालवीय की जन्मतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित यह वार्षिक महोत्सव संस्थानम् की महत्वपूर्ण पहल है, जो राष्ट्रीय चेतना और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार का माध्यम है। उन्होंने बताया कि संस्था काशी महानगर सभी विद्यालयों, छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से आग्रह करती है कि वे इस महोत्सव में सक्रिय रूप से भाग लें। यह महोत्सव छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और महामना मदन मोहन मालवीय जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा, मुख्य वक्ता के रूप में श्रुति देश पाण्डेय प्रान्त प्रचारक विश्व मांगल्य सभा शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव का समापन समारोह और विजेताओं की घोषणा 4 जनवरी 2025 को स्वतंत्रता भवन, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी