Madhya Pradesh

देश के युवा आगे बढ़ें और विभिन्न क्षेत्रों में लगातार तरक्की करें : सांसद कुलस्ते

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम को संबोधित किया

– सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम को संबोधित किया

मंडला, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि देश के युवा आगे बढ़ें और विभिन्न क्षेत्रों में लगातार तरक्की करें। इस उद्देश्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में युवा उत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मेक इन इंडिया के माध्यम से भी देश के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिला है, जिससे हमारे युवा देश का गौरव बढ़ा सकें। जिले के सभी युवाओं को युवा उत्सव कार्यक्रम में शामिल कर इसका महत्व बताया जाए। जिससे जिले के युवा शिक्षा, तकनीकि, कौशल विकास, चिकित्सा, विज्ञान, कला व संस्कृति, उद्योग, व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।

सांसद कुलस्ते सोमवार को रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला ऑडीटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय 28वें युवा उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी तथा महाविद्यालय के प्रोफेसर व छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा लोकनृत्य एवं लोकगीत प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं के द्वारा कविता लेखन, कहानी लेखन, भाषण प्रतियोगिता, साईंस मेला एकल समूह का आयोजन संपन्न हुआ। सांसद कुलस्ते ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत की गई प्रदर्शनी और चित्रकला का अवलोकन किया।

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि युवा उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से जिले के युवाओं को अपनी-अपनी हुनर को निखारने का अवसर मिलेगा। युवा उत्सव कार्यक्रम में जिले के सभी युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए , जिससे इस युवा उत्सव कार्यक्रम का लाभ जिले के युवाओं को मिल सके। युवा उत्सव कार्यक्रम भारत के युवाओं को अपने-अपने रूचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षा, तकनीकि, कौशल विकास, चिकित्सा, रोजगार, उद्योग, पर्यटन, कला संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपने हुनर का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने बताया कि भारत देश चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। कोरोना जैसे संकटकाल में भारत देश में किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं आने दी गई। उन्होंने बताया कि भारत में कोरोना से बचाव के वैक्सीन तैयार किए गए। जिससे भारत के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की गई। कोरोना वैक्सीन के माध्यम से भारत देश ने विदेशों की भी मदद की।

कुलस्ते ने बताया कि प्राईवेट क्षेत्रों में भी रोजगार के नए-नए अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को प्राईवेट सेक्टरों में जाने का अवसर मिल रहा है। हमारे युवाओं को प्राईवेट कंपनियों में भी रोजगार मिल रहा है। उन्होंने युवाओं को शिक्षा, औद्योगिक, तकनीकि, चिकित्सा कौशल विकास, पर्यटन, कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवा उत्सव कार्यक्रम में भारत देश के अन्य राज्यों के विकास एवं प्रगति के बारे में भी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि देश की आजादी का 75वा आजादी अमृत महोत्सव मनाया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव में देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महापुरूषों के बलिदान और योगदान के बारे में बताया गया है। जिससे युवाओं को आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अनगिनत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरगाथाओं के बारे में जानकारी हो सके।कुलस्ते ने युवा उत्सव कार्यक्रम में युवाओं को भारत देश की धर्म, संस्कृति, रीति रिवाज, परंपरा, प्रशासन और संविधान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत वर्ष लगातार नई ऊँचाईयों की ओर आगे बढ़ रहा है। हमें आपसी भाईचारा बढ़ाकर मिलजुलकर विकास और प्रगति के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top