बीकानेर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के किसानों की 13 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से साेमवार काे जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है।
पूर्व विधायक गिरधारी महिया की अगुवाई में किये गये प्रदर्शन में रोष जताया कि किसान अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है और भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार मौन बैठी है, उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। अगर हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में संयुक्त किसान मोर्चा सहित विभिन्न पार्टियां सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेगी। इस मौके पर नीति आयोग के आदेश की प्रतियां भी जलाई गई। प्रदर्शन करने वालों में जेठाराम लाखूसर, अविनाश व्यास, प्रसन्न कुमार, सुन्दर बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव