Haryana

गुरुग्राम: घर बैठे पैसा कमाने का प्रलोभन दे लगाई 4.26 लाख की चपत 

गुरुग्राम, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मानेसर क्षेत्र में जालसाजों ने घर बैठकर पैसा कमाने का प्रलोभन देकर महिला से 4 लाख 26 हजार 198 रुपये ठग लिए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

सोमवार को पुलिस को दी शिकायत में मानेसर के नवादा फतेहपुर की पिंकी यादव ने कहा कि उसके पास बीती 13 दिसम्बर 2024 को एक अनजान नंबर से वाट्सऐप पर मैसेज आया। जिसमें घर बैठकर पैसा कमाने की बात कही गई। पिंकी की सहमति पर उसे एक लिंक भेजा गया। जिस पर क्लिक करने के बाद पिंकी के सामने रुपए इंवेस्ट करने की एक साईट खुल गई। पिंकी को जैसा बताया गया वह उनके अनुसार इंवेस्ट करने लगी। जिसमें 13 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक पिंकी ने रोजाना अपने दो अलग-अलग अकाउंट से कई बार में कुल 4,26,198 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पिंकी को पता चला कि घर बैठे इंवेस्टमेंट करने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top