6.4 एमएम बारिश से 7.6 डिग्री सेल्सियस पारा लुढ़काबूंदाबांदी रहने से आमजन को परेशानी, गेहूं और सरसों को फायदाहिसार, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते सोमवार की अल सुबह हिसार तथा आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। दिनभर हुई बूंदाबांदी के बाद शाम तक 6.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। हल्की बारिश से अधिकतम पारे ने 7.6 डिग्री सेल्सियस को गोता लगा दिया। रविवार को अधिकतम पारा 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि सोमवार को गिरकर 14.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हालांकि रात्रि पारे में वृद्धि दर्ज किया गया है। रविवार को रात्रि पारा 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा था जो सोमवार को बढ़कर 10.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। दिनभर हुई हल्की बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई और आमजन को परेशानी उठानी पड़ी। उधर, दिनभर हुई बारिश से फसलों को फायदा पहुंचा है। खासकर गेहूं तथा सरसों में बारिश से फायदा हुआ है। गेहूं की फटवार तेज होगी। उधर, मौसम वैज्ञानिक ने अगले तीन दिन मौसम खुश्क रहने तथा तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है। इस दौरान उत्तरपश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी। इसके साथ ही 26 दिसंबर की रात्रि को एक और पश्चिमी विक्षोभ के आने के चलते मौसम में फिर से बदलाव आएगा।जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण सूखी ठंड पड़ रही थी। यह सूखी ठंड लोगों की सेहत को खराब करने में लगी थी। बारिश नहीं होने से फसलों पर भी विपरीत असर पड़ने लगा था। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम में बदलाव आया और सोमवार की अलसुबह से हिसार व आसपास के एरिया में बूंदाबांदी शुरू हो गई। बूंदाबांदी के लगातार चलने से स्कूली बच्चों के साथ-साथ अपने कार्य के लिए जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग छाते के सहारे अपने गंतव्य की ओर पहुंच रहे थे।एचएयू के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव आया है। प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में सोमवार को कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने तथा उत्तरी व उत्तरपश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ एक क्षेत्रों में अलसुबह धुंध या स्मॉग रहने की संभावना है। परंतु 26 दिसंबर रात्रि से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर