कुल्लू, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों में सोमवार को हुई बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। हालांकि लाहौल स्पीति में बर्फबारी की तीव्रता कम रही, लेकिन पुलिस प्रशासन ने एहतियातन अलर्ट जारी करते हुए लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी है।
कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई है, जिससे जलोड़ी जोत दर्रे में एनएच-305 मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। वहीं कुल्लू घाटी के साथ लगती ऊंची चोटियों में भी हल्की बर्फबारी देखी गई, जबकि निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है।
लाहौल स्पीति में भी हल्की बर्फबारी जारी है। अटल टनल रोहतांग और सीसु समेत अन्य स्थानों पर बर्फ गिर रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगर रातभर बर्फबारी जारी रही तो ऊंची चोटियां सफेद चादर से ढक जाएंगी, जिससे घाटी की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे।
एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। खासकर काजा से लोसर, किब्बर और लांगचा मार्गों पर यात्रा न करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह