Haryana

सोनीपत के पावर हाउस में  धमाके के साथ लगी  आग, कई घंटे बिजली गुल

23 Snp-4  सोनीपत: बड़ी औद्योगिक क्षेत्र 220 केवी पावर         हाउस में आग लगने से उठता धूंआ।

सोनीपत, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बड़ी

औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार की सुबह 220 केवी पावर हाउस में अचानक ब्लास्ट होने से

आग लग गई। इस घटना में 20 एमवीए का टी-1 ट्रांसफार्मर, कंट्रोल रूम के 20 पैनल, 16

आउटगोइंग केबल, चार्जर और बैटरी जलकर खाक हो गए। आग के कारण औद्योगिक क्षेत्र के तीनों

फेज में बिजली सप्लाई बंद हो गई।

पावर

हाउस में तैनात कर्मचारियों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

गन्नौर और बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के दमकल केंद्रों से एक-एक गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी

मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारण 220 केवी पावर हाउस से 132 केवी गढ़ी

झंझारा पावर हाउस की सप्लाई भी बंद करनी पड़ी। इससे जुड़े सभी 33 केवी फीडर ठप हो गए।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी, जिसे दोपहर ढाई बजे दूसरे सर्किट

से जोड़ा गया और बिजली आंशिक रूप से बहाल की गई।

पावर

हाउस में लगे टी-1 और टी-2 ट्रांसफार्मर में से टी-1 पूरी तरह जल गया, जबकि टी-2 को

आंशिक नुकसान हुआ। बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता अश्वनी कौशिक ने बताया कि मंगलवार

शाम तक टी-2 ट्रांसफार्मर के पैनल और आउटगोइंग केबल की मरम्मत हो जाएगी। हालांकि, नया

टी-1 ट्रांसफार्मर लगाने में एचवीपीएनएल को कम से कम छह दिन लगेंगे। कार्यकारी

अभियंता कौशिक ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में वैकल्पिक सप्लाई शुरू की जाएगी ताकि

ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड न पड़े। बिजली सप्लाई को शिफ्टों के अनुसार अलग-अलग हिस्सों

में दिया जाएगा। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। बिजली निगम इस पर जांच कर रहा

है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top