झज्जर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ के नवनियुक्त उप मंडल अधिकारी नसीब कुमार ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। इससे पूर्व वह हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कुरुक्षेत्र में कार्यकारी अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। एसडीएम नसीब कुमार हरियाणा सिविल सर्विसेज 2020 बैच के अधिकारी हैं। सोमवार को एचसीएस अधिकारी नसीब कुमार ने बतौर एसडीएम उपमंडल बहादुरगढ़ अपना पदभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निदान करते हुए उन्हें राहत प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि उपमंडल में सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उप मंडल में बिजली पानी और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए भी निरंतर कार्य होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज