अररिया, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को सुशासन सप्ताह के अवसर पर समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर, अपर समाहर्ता राज मोहन झा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वसीम अहमद एवं उपस्थित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि गुड गवर्नेंस हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस के तहत प्रशासन सरकार के स्तर पर संचालित योजनाएं एवं सेवाओं को सुगमता पूवर्क आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें, इसमें हम सभी की भागीदारी आवश्यक है।
इससे पूर्व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज जिलास्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
इस कार्यशाला में सभी प्रखंडों से भी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारीगण जुडे़ रहे। मौके पर सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर