-एकीकृत जांच चौकी(आईसीपी) के सभागार में किया गया बैठक
पूर्वी चंपारण,23 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।नेपाल बॉर्डर पर इंडियन कस्टम की कार्यप्रणाली को जानने के लिए रशियन कस्टम व दूतावास के दो अधिकारी सोमवार को रक्सौल बॉर्डर पर पहुंचे। यहां उनका स्वागत सीमा शुल्क पटना के अपर आयुक्त अनीश गुप्ता ने किया। रूस से आए अधिकारियों ने कस्टम रक्सौल व एकीकृत जांच चौकी से होने वाले ट्रेड का अवलोकन किया।साथ ही स्थानीय अधिकारियों से पूरे कार्यशैली की जानकारी ली।
कस्टम के कार्यों को देखने के बाद एकीकृत जांच चौकी के सभागार में एक परिचयात्मक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से रूस की कस्टम के अधिकारी को आवश्यक जानकारी साझा की गयी। देश के एक कोने पर इतने विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ काम कर रहे भारतीय कस्टम की कार्यशैली को देखकर अधिकारी काफी प्रभावित हुए
अपर आयुक्त अनीश गुप्ता ने बताया कि रूसी कस्टम के अधिकारियों ने मुख्य रूप से यह देखा कि कैसे भारत सरकार इंटरनेशनल ट्रेड को बढ़ावा देने के लिए सुविधा उपलब्ध कराती है। रक्सौल जैसे लोकेशन में कैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है, जिससे की व्यापारियों को किसी तरह की परेशानी न हो। कस्टम के द्वारा भारत-नेपाल की खुली सीमा पर जिस प्रकार बेहतर क्लियरिंग सेवाओं के माध्यम से आयात-निर्यात को बढ़ाया जा रहा है, उसको रूसी अधिकारियों ने करीब से देखा और इससे काफी प्रभावित हुए। रूस से आए अधिकारियों की टीम में भारत में रूस के राजदूतावास के प्रथम सचिव विटाली अनोखिन, फेडरल कस्टम सर्विस प्रतिनिधि कार्यालय के प्रमुख इगोर टेन शामिल थे।
मौके पर भारतीय महावाणिज्य दूतावास के अधिकारी सतीश पट्टापटू, सीमा शुल्क सदन रक्सौल के सहायक आयुक्त रामानंद सिंह, अधीक्षक संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, वी आर प्रमोद, मो. ताहिर हुसैन, विनय भूषण, निरीक्षक प्रकाश कुमार, मनीष कुमार तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार