HimachalPradesh

वरिष्ठ पत्रकार हेमकांत की स्मृति में आदरांजलि सम्मान समारोह 25 दिसंबर को

मंडी, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रखर पत्रकार, शिक्षाविद एवं कला मर्मज्ञ दिवंगत हेमकांत कात्यायन की पुण्य स्मृति में आदरांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है। हेमकांत कात्यान मेमोरियल ट्रस्ट मंडी की अध्यक्ष निर्मला कात्यायन एवं सदस्य सिद्धार्थ कात्यायन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आगामी 25 दिसंबर को वरिष्ठ पत्रकार हेमकांत कात्यायन की पुण्य स्मृति में उनके जन्म दिवस पर आदरांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि स्वर्गीय हेमकांत कात्यायन पत्रकार होने के अलावा उनकी साहित्य ए कला संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान रहा है। उनकी पुण्य स्मृति में पत्रकारिताए साहित्य एवं ललित कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को हेमकांत कात्यायन मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से एक गरिमापूर्ण सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इनमें बीते पचास सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत एवं हिमाचल प्रदेश के प्रथम वैटरन जर्नालिस्ट में से एक जोगिंद्र नगर के 82 वर्षीय रमेश बंटा को हेमकांत कात्यायन प्रेरणा स्रोत पुरस्कार से नवाजा जाएगा। रमेश बंटा जी वर्ष 1965 से सरकारी मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश के मशहूर कवि आलोचक डाण् विजय विशाल को हेमकांत कात्यायन साहित्य सेवा पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है।

डा विजय विशाल हिंदी साहित्य की प्रमुख एवं प्रतिष्ठित पत्र.पत्रिकाओं में अनेक रचनाएं प्रकाशित हुई है। कविता में मूल रूचि होने के साथ.साथ कहानी व आलोचना में भी हस्तक्षेप रहा है। इसके अलावा समसामयिक मुद्दों पर वैचारिक लेखन करते रहते हैं। अब तक उनकी प्रकाशित पुस्तकों में सांप्रदायिक सदभाव और हिंदी उपन्यासए सत्ता साहित्य और समाज आलोचनात्मक पुस्तक एवं चिंटियां शोर नहीं करती कविता संग्रह प्रकाशित हुआ है। उसी प्रकार हेमकांत कात्यायन उत्कृष्ट कला पुरस्कार हिमाचल के बिस्मिला खां के नाम से मशहूर रहे शहनाई वादक दिवंगत सूरजमणी को मरणोंपरांत प्रदान किया जा रहा है। सूरजमणी ने हिमाचल प्रदेश के चार हजार से अधिक पहाड़ी गानों में शहनाई वादन किया है। देश.प्रदेश के अलावा विदेशों अमेरिका और ओमान मस्कट में हिमाचली संस्कृति का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा दूरदर्शन, आकाशवाणी और फिल्मों में भी सूरजमणी की शहनाई की धुन गूंजी है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बीरबल शर्मा ने बताया कि विगत 19 मई को स्वर्गीय हेमकांत कात्यायन की प्रथम पूण्यतिथि पर आयोजित शोकसभा के दौरान यह विचार उभरा था कि हेमकांत कात्यायन की स्मृति में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाए। इसके बाद उनके परिवार की ओर से उनके नाम पर ट्रस्ट की स्थापना की गई। उसी के द्वारा अब यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top