HimachalPradesh

मंडी में पिकअप पलटी, जम्मू-कश्मीर के पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल

मंडी, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के लडभड़ोल क्षेत्र के डिबाडऊं गांव में बीती शाम एक सडक़ हादसा हुआ है। जिसमें जम्मू-कश्मीर के पांचमजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के मुताबिक ये मजदूर एक जनरेटर छोडऩे के बाद वापस लौट रहे थे। तभी उनकी पिकअप गाड़ी डिबाडऊं के पास पलट गई।

घायलों की पहचान दिनेश सिंह, मोहम्मद सदीक, मीर हुसैन, कालू, भरत इस्माइल जम्मू कश्मीर रूप में हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को पिकअप गाड़ी से बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें सिविल अस्पताल लडभड़ोल पहुंचाया। सिविल अस्पताल लडभड़ोल में डॉक्टर निखिल शर्मा ने घायलों का इलाज किया।

गंभीर रूप से घायल दिनेश सिंह को बेहतर इलाज के लिए पालमपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और घायलों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी घायल मजदूर जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि इस मामलें की छानबीन की जा रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top