Delhi

राव कोचिंग सेंटर में हादसे के मामले में दो दमकल अधिकारियों पर गिरी गाज

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ओल्ड राजेन्द्र नगर में राव कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की दुःखद मौत के मामले में दमकल विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। विभाग में ग्रुप ‘ए’ के ​​दोनों अधिकारी डिविजनल ऑफिसर वेद पाल और जीएनसीटीडी के दमकल विभाग के उदय वीर सिंह को तत्काल निलंबित करने की मंजूरी दे दी है। दोनों का निलंबन लापरवाही और तथ्यों को छुपाने के कारण हुआ है।

उपराज्यपाल के निर्देश पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), सार्वजनिक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी और दिल्ली सरकार के अन्य दोषी कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर भी कार्रवाई की प्रकिया चल रही है। इस मामले में दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्वनी कुमार ने स्थानीय असिस्टेंट इंजीनियर विश्राम मीणा को निलंबित कर दिया है जबकि जूनियर इंजीनियर विष्णु मित्तल को बर्खास्त किया था।

उल्लेखनीय है कि इस साल 27 जुलाई काे दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव कोचिंग सेंटर में अचानक पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हाे गई थी। बेसमेंट में चल रहे इस कोचिंग सेंटर के भीतर जाने के लिए कांच के दरवाजे में बायोमैट्रिक सिस्टम लगे होने के कारण छात्रों को अंगूठा लगाना पड़ता था। उस दिन सुबह से हो रही बारिश के चलते सड़कों पर भारी जल जमाव था। शाम करीब सात बजे कोचिंग सेंटर के बाहर सड़क पर कुछ बड़े वाहनों द्वारा यूटर्न लेने के कारण पानी के प्रेशर से बेसमेंट में जाने के लिए बनी सीढ़ियों पर लगे कांच का दरवाजा टूट गया, जिससे पानी एकदम से बेसमेंट में जाना शुरू हो गया और वहां पढ़ रहे छात्र व छात्राएं अंदर फंसे रह गए। बेसमेंट में सैलाव की तरह भरते पानी के बीच अधिकांश बच्चे बाहर आ गए थे लेकिन तीन छात्र अंदर ही फंस गए। पानी में डूबने के कारण तीनों की मौत हो गई। दमकल विभाग ने छह घंटे ऑपरेशन चलाने के बाद तीनों का शव बाहर निकाला था। मृतकों में एक छात्र व दो छात्राएं थीं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top