Madhya Pradesh

सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मना क्रिसमस डे

शिवपुरी, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिवपुरी के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र पर क्रिसमस डे का जश्न सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। शीतकालीन अवकाश शुरू होने से पहले स्कूल में क्रिसमस जश्न के कार्यक्रम में बच्चों ने हर्ष उल्लास के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बरखा खाल को कक्षा चौथी की बच्ची द्वारा की गई जिसमें उसने क्रिसमस डे को मनाने का कारण एवं सीख बताई। कक्षा पांचवी की बालिकाओं ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। कई बच्चे सांता क्लॉज की वेशभूषा में स्कूल में उपस्थित हुए एवं स्कूल के बच्चों को चॉकलेट और विभिन्न प्रकार के उपहार भी दिए गए।

इस अवसर पर श्रीमती टी इक्का वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षिका ने क्रिसमस के त्यौहार के बारे में बच्चों को जानकारी दी और उन्हें बताया कि यह त्योहार ईसा मसीह के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है जो हमें प्रेम पवित्रता सद्भावना और भाईचारे के साथ रहने के लिए प्रेरित करता है। अंत में प्रधानाध्यापक जगदीश मीणा ने बच्चों को क्रिसमिस उत्सव एवं नए वर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top