Haryana

साेनिया अग्रवाल के जेल जाते ही साेनीपत पहुंची महिला आयाेग चेयरपर्सन, पांच जिलाें के दस केसाें की हुई सुनवाई

23 Snp-1  सोनीपत: हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन         रेनू भाटिया सुनवाई करते हुए
23 Snp-1  सोनीपत: हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन         रेनू भाटिया सुनवाई करते हुए
23 Snp-1  सोनीपत: हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन    रेनू भाटिया निरीक्षण करते हुए
23 Snp-1  सोनीपत: हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन         रेनू भाटिया सुनवाई करते हुए

-महिला आयोग महिलाओं को न्याय दिलवाने

के लिए निरंतर प्रयासरत चेयरपर्सन रेनु भाटिया

-आयोग का प्रयास है कि कोई भी घर

न टूटे

सोनीपत, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष सोनिया के भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत गिरफ्तार होने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष रेनु भाटिया सोमवार को सोनीपत पहुंची और यहां उन्होंने पांच जिलों से आई हुई दस शिकायतों की सुनवाई की। इससे पहले सोनिया अग्रवाल सोनीपत से कार्यालय का संचालन करके केसों की सुनवाई करती थी। अब रेनु भाटिया ने स्वयं सोनीपत में मोर्चा संभाल लिया है।

हरियाणा

राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनु भाटिया ने सोमवार को सोनीपत के लघु सचिवालय में

सोनीपत के अलावा भिवानी, नारनौल, पंचकूला और सिरसा जिलों के 10 मामलों पर

चर्चा की गई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिलाओं की शिकायतों पर

प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करें और उनके साथ अच्छा व्यवहार सुनिश्चित करें।

सुनवाई

से पहले पुलिस आयुक्त सतींद्र गुप्ता और उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के साथ महिलाओं पर

हो रहे उत्पीड़न के मामलों पर विस्तार से चर्चा हुई। चेयरपर्सन ने कहा कि आयोग महिलाओं

को न्याय दिलाने के लिए तत्पर है। संबंधित पक्षों को आमने-सामने बैठाकर मामलों का स्थायी

समाधान करने का प्रयास किया जाता है।

चेयरपर्सन

ने बताया कि जांच में कई झूठे मामले भी सामने आते हैं। ऐसे मामलों में नियमानुसार कार्रवाई

की जाती है। आयोग का उद्देश्य घरों को टूटने से बचाना है, और दोनों पक्षों को समझाने

के लिए समय दिया जाता है। चेयरपर्सन ने कहा कि शिक्षा का स्तर बढ़ा है, लेकिन समाज

में संस्कारों की कमी बढ़ती समस्याओं का कारण बन रही है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों

को संस्कारवान बनाने की अपील की। आयोग के पास घरेलू हिंसा, विवाहेतर संबंध, और साइबर

क्राइम के मामले सबसे अधिक आते हैं। घरेलू हिंसा के मामलों में अक्सर आंतरिक समस्याएं

मुख्य कारण होती हैं, जिनमें सहनशीलता की कमी बड़ी वजह है।

चेयरपर्सन

ने जिला कारागार का दौरा कर महिला कैदियों से बातचीत की और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं

का जायजा लिया। जेल अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, एसीपी राहुल देव, महिला एवं बाल विकास

विभाग की परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमारी, डीसीपीओ गीता गहलावत, वन स्टॉप सेंटर की

इंचार्ज अंशु जैन, रैडक्रॉस सोसायटी के पूर्व सचिव सुभाष वशिष्ठ, डॉ. ज्योति जुनेजा,

अनिल सहित अनेक संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top