-आरोपी महिला के कब्जा से 26 पैकेट प्रतिबंधित सिगरेट बरामद
गुरुग्राम, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस थाना सेक्टर 29 द्वारा एक महिला को मचान आहता सेक्टर-29 के नजदीक एक खोखे पर प्रतिबंधित ई-सिगरेट व विदेशी सिगरेट रखने/बेचते काबू किया। आरोपी महिला की पहचान नीतू छीकारा निवासी सिविल लाइन, गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी महिला के कब्जा से 9 डिब्बी अवैध ई-सिगरेट व 17 डिब्बी अवैध विदेशी सिगरेट बरामद करने पर इसके खिलाफ थाना सेक्टर-29 गुरुग्राम में सिगरेट व तंबाकू प्रोडक्ट एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
(Udaipur Kiran) हरियाणा