Uttar Pradesh

मण्डलायुक्त ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था पर जताई चिंता

मण्डल के तीनों जनपदों के अधिकारियों के साथ बैठक करते मण्डलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी.।

मीरजापुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने आयुक्त कार्यालय सभागार में सोमवार को मण्डल के तीनों जनपदों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यक्रमों, कानून-व्यवस्था, राजस्व व खनिज विभाग, बाल अधिकार और यूनिसेफ के कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की।

मण्डलायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

शिक्षा क्षेत्र पर निर्देश

खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने तैनाती क्षेत्र में रात में निवास सुनिश्चित करने का निर्देश।

एमडीएम गुणवत्ता सुधार और स्कूल निरीक्षण पर नाराजगी।

शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश।

जल जीवन मिशन और अन्य परियोजनाएं

सोनभद्र की धीमी प्रगति पर नाराजगी।

जिला प्रोबेशन कार्यालय को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लक्ष्यों को पूरा करने का निर्देश।

कानून-व्यवस्था और राजस्व

मुकदमों की धीमी पैरवी पर अभियोजन अधिकारियों पर नाराजगी।

राजस्व वसूली में प्रगति लाने और खनिज परिवहन में सख्ती के निर्देश।

स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यक्रम

गोल्डन कार्ड निर्माण में धीमी प्रगति पर स्वास्थ्य विभाग को फटकार।

अस्पतालों में दवाओं और चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड समीक्षा

मीरजापुर, भदोही और सोनभद्र को विभिन्न योजनाओं में ए प्लस श्रेणी मिली। पिछड़े क्षेत्रों में प्रगति लाकर श्रेणी सुधारने के निर्देश।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top