Bihar

प्रगति यात्रा मुख्यमंत्री की संकल्प शक्ति का प्रमाण, राजद नहीं देखना चाहता आईना: सम्राट चौधरी 

उपमुखयमंत्री सम्ाट चाैधारी

पटना, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साेमवार से शुरू हुई प्रगति यात्रा पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि यदि सर्दी के मौसम की चिंता किए बिना वे जनता के बीच जा रहे हैं तो यह बिहार की प्रगति के लिए उनकी दृढसंकल्प शक्ति का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की हर यात्रा से विकास कार्यों की जमीनी पड़ताल होती है। लोगों से फीडबैक मिलता है और यह साफ पता चलता है कि बिहार लालू प्रसाद के राज से कितना आगे निकल चुका है। राजद के लोग प्रगति यात्रा के आईने में अपना चेहरा नहीं देखना चाहते ।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जिनके राज में पूरे राज्य में विकास ठप था, दहशत के कारण बाजार शाम होते बंद हो जाते थे और सरकार के खजाने में कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे नहीं होते थे, उन लोगों को प्रगति यात्रा से बड़ी तकलीफ हो रही है।

उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा से मिले अनुभव के बाद विकास की गति और तेज होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top