नैनीताल, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल पुलिस ने बीते 24 घंटों में नशे के विरुद्ध व्यापक जांच अभियान चलाया और 641 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार 17 लोगों को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया और उनके वाहन सीज किए हैं। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 115 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उनसे 30,450 का संयोजन शुल्क वसूला गया। इसी तरह यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 440 चालकों का चालान किया गया, जिससे 1,54,000 का संयोजन शुल्क जमा हुआ।
अभियान के दौरान 25 वाहन सीज किए गए और 69 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई। साथ ही एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया कि आगामी त्याेहारों के दौरान कानून के दायरे में रहकर ही जश्न मनाएं। हुड़दंग और आमजन की शांति भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का यह अभियान सड़क सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी