Haryana

बहादुरगढ़ के ओमैक्स गैलेरिया में युवक काे लगी गाेली, हालत गंभीर 

ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल बहादुरगढ़ में उपचाराधीन राहुल।

-झज्जर रोड पर ओमैक्स गैलेरिया एनक्लेव में हुई वारदात

झज्जर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ के ओमेक्स गैलेरिया के फ्लैट में रह रहे एक युवक को गोली लगने का मामला सामने आया है। युवक के सिर में गोली लगी है। उसे उसके साथियों ने सोमवार की सुबह गंभीर हालत में शहर के ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक की पहचान गांव आंवली गुमाना के रहने वाले राहुल के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को गोली मारकर सुसाइड करने की कोशिश का मामला नजर आ रहा है।

चिकित्सकों ने बताया कि युवक के सिर में गोली लगी है, जो सिर के आर पार हो गई है। युवक का काफी खून बह चुका है। उसकी स्थिति फिलहाल बेहद चिंताजनक बनी हुई है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। उसे इस फ्लैट के साथ वाले कमरे में सो रहे साथियों ने अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायल फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। वहीं घायल के साथियों से पुलिस मामले के संबंध में सूचना जुटा रही है।

बताया गया है कि युवक राहुल एक प्रॉपर्टी डीलर के पास काम करता था और सुबह के समय गोली लगने से वह घायल हुआ है। पुलिस यह पता लगा रही है कि गोली खुद राहुल ने चलाई है या फिर उस पर किसी ने जानलेवा हमला किया है। यह भी फिलहाल सवाल बना हुआ है। पुलिस जांच के बाद क्या निकाल कर सामने आता है, यह देखने वाली बात होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top